मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 23 जून। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सभागृह में योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए वर्ष-2023 का सम्मान बैकुंठपुर के राजेंद्र राजवाड़े को प्रदान किया गया। इस अवसर पर स्वर्गीय संजय पोद्दार के बड़े भाई श्यामसुंदर पोद्दार, पतंजलि योग समिति के विशिष्ठ सदस्य एवं भारत तिब्बत समन्वय संघ के महामंत्री बसंत जायसवाल, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी की अध्यात्मिक ओजस्वी वक्ता बीके माधुरी एवं सम्मान प्रदाय कर्ता सतीश उपाध्याय ने शॉल, श्रीफल एवं विशिष्ट स्मृति चिन्ह भेंटकर चयनित योग साधक को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ मंचीय अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया। तत्पश्चात बीके माधुरी बहन द्वारा आत्मा के आध्यात्मिक स्वरूप एवं परमात्मा के अस्तित्व पर विस्तृत व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पतंजलि योग समिति के वरिष्ठ योग प्रशिक्षक सतीश उपाध्याय द्वारा बताया गया। कार्यक्रम में संगीत शिक्षक उपकार शर्मा द्वारा दुनिया से जाने वाले गीत की मार्मिक प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर सेवाभावी कार्य के लिए गठित मॉर्निंग क्लब के राजेश केशरवानी ने स्वर्गीय संजय पोद्दार के सामाजिक सहभागिता की चर्चा की। कोरोना काल में नि:शुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराकर कई परिवारों को उजडऩे से बचाने वाले समाजसेवी स्वर्गीय संजय पोद्दार के बड़े भाई एवं नगर पालिका क्षेत्र वार्ड नंबर 7 के पार्षद श्यामसुंदर पोद्दार ने सामाजिक एवं मानवता के लिए किए गए उनके उत्कृष्ट कार्यों का उल्लेख करते हुए उनका स्मरण किया।
इस अवसर पर मॉर्निंग क्लब के शिव पोद्दार, जयंतीलाल, रमाशंकर गुप्ता, अपूर्व कर, ए. रामू, बंटू, सुदामा छत्तानी, मिंटू गुप्ता, अजीमुद्दीन अंसारी, ,गुलाब केशरवानी एवं संजू केशरवानी आदि ने स्वर्गीय संजय पोद्दार की स्मृति में प्रतिवर्ष योग के क्षेत्र में दिए जाने वाले सम्मान की प्रशंसा की एवं पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय मनेंद्रगढ़ की बीके माधुरी बहन सहित अन्य समस्त सहयोगियों का आभार बसंत जायसवाल ने व्यक्त किया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आयोजित स्व. संजय पोद्दार स्मृति योग सम्मान कार्यक्रम का संचालन योग गुरु सतीश उपाध्याय द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि सम्मान कार्यक्रम का आगामी वर्ष से संभाग स्तर से योग शिक्षक का चयन किया जाएगा।


