मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 20 जून। भारत सरकार द्वारा गीता प्रेस गोरखपुर को गांधी शांति पुरस्कार से पुरस्कृत करने का निर्णय स्वागत योग्य है। इसके लिए केंद्र सरकार बधाई की पात्र है, लेकिन कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयराम रमेश के द्वारा पुरस्कार का विरोध किया जाना निंदनीय है।
उक्ताशय का बयान जारी करते हुए भाजपा नेता दिनेश्वर मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता की बात से यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस केवल समय आने पर मंदिर में पूजा एवं आरती करने का ढोंग करती है। उन्होंने कहा कि गीता प्रेस 100 वर्षों से सनातन धर्म के धार्मिक पुस्तकों को छापकर कम से कम दर में आम सनातनी तक पहुंचाने का भागीरथ प्रयास कर रही है जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है।
उन्होंने कहा कि गीता प्रेस उक्त पुरस्कार का वास्तव में अधिकारी है। भले ही यह पुरस्कार काफी विलंब से मिला है, लेकिन केंद्र की भाजपा नीत सरकार हर उस संस्था व्यक्ति को पुरस्कृत करती है जो समाज एवं देश हित में अच्छा कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सोच एक सीमित दायरे तक है।
कांग्रेस पार्टी एक परिवार के सम्मान के अलावा अन्य किसी व्यक्ति या संस्था का सम्मान बर्दाश्त नहीं करती है। भाजपा नेता ने कहा कि यदि कांग्रेस थोड़ी भी सनातन के प्रति निष्ठा रखती है तो जयराम रमेश को कांग्रेस से तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए।


