मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 16 जून। महिलाओं के साथ 6 लाख रूपए की धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। पीडि़त महिलाओं ने सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ में आरोपी के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस द्वारा शिकायत की जांच की जा रही है।
मनेंद्रगढ़ निवासी जानकी, जमुना, फिरतीन बाई, आशा, संगीता गुप्ता, मीना, नूरजहां, सरोज, हीरा बाई, नीलिमा, उषा विश्वकर्मा, आशा दास, संतोषी दास, सुधा विश्वकर्मा, कल्पना विश्वकर्मा, जया विश्वकर्मा, राजकुमारी, पार्वती एवं रूखमणी आदि महिलाओं ने संयुक्त हस्ताक्षरित शिकायत में कहा कि दिसंबर माह में स्पंदना स्पूर्ति फायनेंस कंपनी शाखा मनेंद्रगढ़ में पदस्थ कर्मचारी सूरजपुर निवासी देवकुमार कुर्रे उनके घर आया और कहा कि टेन बिलियन नाम की एक कंपनी है जिसमें आप 10 हजार रूपए जमा करेंगी तो 30 हजार रूपए मिलेगा।
महिलाओं ने कहा कि वे इतने पैसें कहां से लाएंगी इस पर आरोपी के द्वारा कहा गया कि वह स्पंदना स्पूर्ति फायनेंस कंपनी शाखा मनेंद्रगढ़ से लोन फायनेंस करवा देगा और उसकी किश्त भी अदा नहीं करना पड़ेगा जो आपका बेनिफिट आएगा उसी में से 24 माह तक आपका किश्त अदा होता रहेगा। ऐसा कहकर वह स्पंदना स्मूर्ति फायनेंस कंपनी शाखा मनेंद्रगढ़ लोन फायनेंस करवा दिया और फायनेंस के 1 माह की किश्त 2 हजार 450 रूपए आरोपी के द्वारा अदा किया गया। इसके बाद अगले माह से आरोपी द्वारा कहा गया कि अब आप लोगों के द्वारा अदा किया जाएगा, क्योंकि कंपनी का हेड कमलेश सिंह पैसे लेकर भाग गया है। जिन महिलाओं द्वारा लोन लिया गया है, उन्हें फायनेंस कंपनी के 3 पुरूष कर्मचारियों के द्वारा रोजाना घर आकर परेशान किया जाता है।
महिलाओं का कहना है कि आरोपी देवकुमार को किश्त भरने के लिए कहने पर उसके द्वारा कहा जाता है कि किश्त नहीं दे पाओगे तो आत्महत्या कर लो और संबंधित बैंक के बीएम का कहना है कि आत्महत्या करके मृत्यु प्रमाण पत्र जमा करवा दो आपका लोन माफ हो जाएगा। मामले में 20 महिलाओं द्वारा 30 हजार के हिसाब से 6 लाख रूपए दिए जाने की शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपी देवकुमार कुर्रे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।


