मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
विशिष्ट योग साधक को मिलेगा संजय पोद्दार स्मृति सम्मान
15-Jun-2023 8:19 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 15 जून। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्व. संजय पोद्दार स्मृति सम्मान देने की घोषणा पतंजलि योग समिति के तहसील प्रभारी एवं वरिष्ठ योग प्रशिक्षक सतीश उपाध्याय द्वारा की गई है।
स्व. संजय पोद्दार ने कोरोना काल में सामाजिक योगदान दिया था एवं निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराकर कई जीवन को बचाने का उत्कृष्ट कार्य किया था उनके योगदान को जीवंत रखने के लिए प्रतिवर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संजय पोद्दार की स्मृति में सम्मान पदक देने की घोषणा की गई है।
इस वर्ष यह सम्मान सामूहिक योग कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट योग साधकों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में चयनित योग साधक को 21 जून को दिया जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


