मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

उप चुनाव में विधायक के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे कांग्रेस उम्मीदवार
09-Jun-2023 7:48 PM
उप चुनाव में विधायक के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे कांग्रेस उम्मीदवार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 9 जून।
नगरीय निकाय उप चुनाव में सविप्रा उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त विधायक गुलाब कमरो ने कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन दाखिल कराया। इस दौरान प्रत्याशी, समर्थक और बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नगर पंचायत खोंगापानी के वार्ड क्र. 6 में पार्षद पद के लिए उप चुनाव संपन्न होने जा रहा है। दरअसल यहां पार्षद रहे विष्णु सिंह की एसईसीएल में अनुकम्पा नियुक्ति होने के बाद उन्होंने पार्षद पद से इस्तीफा दे दिया था जिससे वार्ड क्र. 6 में पार्षद की सीट रिक्त हो गई थी। यहां संपन्न होने जा रहे पार्षद पद के उप चुनाव में शुक्रवार को विधायक गुलाब कमरो ने कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार धर्मेंद्र कुमार कोल का रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष नामांकन दाखिल कराया। 

इस मौके पर नपाध्यक्ष प्रभा पटेल, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण राजेश साहू, शहरी अध्यक्ष राजेश शर्मा सहित कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। विधायक कमरो ने कहा कि प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को ध्यान में रखकर निश्चित रूप से जनता कांग्रेस प्रत्याशी को अपना आशीर्वाद प्रदान करेगी। 


अन्य पोस्ट