मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 5 जून। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. एस. एन. पाण्डेय एवं प्रो. एम. सी. हिमघर जिला संगठक के मार्गदर्शन एवं शासकीय माँ महामाया महाविद्यालय खडग़वां के प्राचार्य सह कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अजय कुमार सोनी के नेतृत्व में शासकीय माँ महामाया महाविद्यालय खडग़वां के राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले औपचारिक शिक्षा एवं नियमित रोजगार में नहीं रहने वाले युवाओं का सर्वेक्षण संबंधी कार्य 15 मई, 2023 से 20 मई, 2023 तक पूर्ण किया गया।
महाविद्यालय के 19 स्वयं सेवकों द्वारा मनेन्द्रगढ़- चिरमिरी- भरतपुर जिले के विभिन्न ग्रामों व शहरों में सर्वेक्षण का कार्य किया गया। इस सर्वेक्षण कार्य में संलग्न स्वयं सेवक क्रमश: चन्दन कुमार, सीमा, अंशु, महेश कुमार, हंस कुमारी, अराधना साहू, नेहा, मायावती, कविता सोनवानी, दुर्गा सिंह, मंजू, लीलावती, स्नेहा, अंजू, जीत कुमारी, संध्या, रवि कुमारी, संजना रजक तथा निधि ने निम्नानुसार ग्राम/ शहर- खडग़वा, अखराडाड़ चिरमी, बरदर, पोडीडीह, कदम बहरा, सारसताल, करवा एव चिरमिरी क्षेत्र में औपचारिक शिक्षा या नियमित रोजगार में नहीं रहने वाले युवाओं का सर्वेक्षण संबंधी कुल 107 फार्म भरकर जानकारी स्वयं सेवकों ने एकत्र किया।


