मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

साइकिल दिवस पर युवाओं और बच्चों ने की साइकिलिंग
03-Jun-2023 2:20 PM
साइकिल दिवस पर युवाओं और बच्चों ने की साइकिलिंग

मनेन्द्रगढ़, 3 जून। शनिवार को साइकिल दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में युवाओं एवं बच्चों के द्वारा साइकिलिंग की गई। इस अवसर पर साइकिलिंग के बहुत से फायदे बताए गए। स्वास्थ्य एवं पर्यावरण की दृष्टि से साइकिलिंग हेतु प्रेरित किया गया।

पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयासरत साइकिलिस्ट सतीश द्विवेदी ने कहा कि आज जो उत्साह साइकिलिंग में देखा गया है उससे आने वाले समय में सभी स्वस्थ्य रहेंगे एवं वर्तमान में गाडिय़ों के करण जो प्रदूषण हो रहा है वह हम सभी मिलकर दूर करेंगे। पर्यावरण के प्रति सभी को जागरूक करना हमारा मुख्य मकसद है। उन्होंने अभियान में सभी से मिलकर कार्य करने की अपील की। 
 


अन्य पोस्ट