मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ने की कोयले के अवैध उत्खनन की शिकायत
30-May-2023 5:57 PM
भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ने की कोयले के अवैध उत्खनन की  शिकायत

चिरमिरी/कोरिया, 30 मई। चिरमिरी में कई वर्षों से अवैध कोयला उत्खनन कारोबार हो रहा है पोड़ी के समीप 7 नंबर खदान पहाड़ के बीच में जान में जोखिम डालकर कोयला उत्खनन का कारोबार किया जा रहा है। कोयला  खदाने लगभग पच्चीस वर्षों से बंद हो चुकी है। खदानों के मुहाने में स्टॉपेज किया जा चुका है, कोयला माफिया द्वारा इस स्टॉपेज के बगल से तोडक़र कोयला बाहर निकाला जाता है और पहाड़ों को खोदकर कोयला बाहर निकाला जाता है।

ज्ञात हो इस कोयले के खदानों से जहरीली गैस का रिसाव होता है कोयला माफिया द्वारा मजदूर वर्ग के लोगों को कोयले के मुहाने में घुसा कर कोयला निकलने का कार्य कराती है, जिससे मजदूर का जान जोखिम में डालकर ये कोयला निकलते है, और ये माफिया मुनाफा कमाते है।


अन्य पोस्ट