मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 28 मई। नगर पालिक निगम चिरमिरी शहर में लंबे समय से विभिन्न समस्याओं को लेकर आम जनमानस परेशान हैं। पांच सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ने ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि पानी की समस्याओं से लेकर ट्रैफिक की अव्यवस्थाओं की वजह से जनता परेशान है। हम पेयजल की बात करें तो चिरमिरी में इन दिनों नगर निगम एवं पीएचई विभाग द्वारा जिस जल की आपूर्ति की जा रही है वह अत्यधिक गंदा, फिल्टर रहित दूषित प्रदाय किया जा रहा है।
शनिचरी बाजार हल्दीबाड़ी में स्लाटर हाउस में मांस-मछली की दुकान न लगाकर अब बीच सडक़ में लगाया जा रहा है जिससे सात्विक भोजन करने वाले लोगो को दुर्गंध एवं खून-खराबे वाली जगह से होकर गुजरना पड़ता है। जिससे उनकी भावनाओं को तो ठेस पहुंचती है और साथ ही आम जन मानस में भी बीमारियों का खतरा बना रहता है। जिसकी रोक थाम बहुत ही जरूरी है।
व्यापारी और ठेले वालों द्वारा सडक़ पर ही अपनी दुकान लगाने से सडक़ में जाम की स्थिति बनी रहती है,साथ ही साथ शहर भर में अवैद्य शराब की बिक्री भी जगह-जगह पर हो रही है, जिससे कई जीवन और परिवार अस्त व्यस्त हो जाते हैं इन असामाजिक तत्वों से शहर में चोरी और मार पीट जैसी घटनाएं आम हो चली है। इसी के साथ नगर निगम के प्लेसमेंट कर्मचारियों के तीन माह से लंबित वेतन के कारण कर्मचारियों में निराशा का भाव जागृत हो चुका है वे जीवनयापन जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं।
भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ने इन समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा है और यह भी कहा है कि अगर इन समस्याओं का निवारण जल्द से जल्द नहीं हुआ तो बहुत ही जल्द भारतीय शक्ति चेतना पार्टी द्वारा आंदोलन भी किया जाएगा। इस पुरे कार्यक्रम में कमल देव (जिलाअध्यक्ष), सुमंत डे (उपाध्यक्ष),ओंकार प्रसाद पांडे (महासचिव), भुनेश्वर योग भारती, सुमन दास योग भारती, शादी राम योग भारती, राम किशुन योग भारती,रानी सारथी (महासचिव), रोशनी सारथी(ब्लॉक महासचिव), नंदनी पाल (सचिव), उर्मिला देवी, हरमुनी देवी (प्रचार मंत्री), ममता सारथी, बाबी साथी, शांति देवी, रेनू (सचिव), महेश प्रसाद योग भारती, नरेश प्रसाद योग भारती एवं अन्य साथी गण उपस्थित रहे।


