मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

गोंगपा जिलाध्यक्ष पर ग्रामीणों ने लगाया डराने-धमकाने का आरोप
22-May-2023 6:20 PM
गोंगपा जिलाध्यक्ष पर ग्रामीणों ने लगाया डराने-धमकाने का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 22 मई। तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत साल्ही के ग्रामीणों ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष पर ग्रामीणों को परेशान किए जाने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने एमसीबी पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र सौंपकर गोंगपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ शिकायत की जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

ग्राम पंचायत साल्ही निवासी भवन सिंह, संजय सिंह, जगरनाथ सिंह, उमेद सिंह, भारत, पवन सिंह, पंच धनकुंवर, मनमोहन, महा सिंह आदि ग्रामीणों ने संयुक्त हस्ताक्षरित शिकायत पत्र में आरोप लगाया कि ग्राम साल्ही निवासी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष केवल सिंह मरकाम द्वारा ग्राम पंचायत साल्ही में शासकीय भूमि पर बने गौठान को अपनी निजी भूमि बताकर गुमराह किया जाता है। उनकेे द्वारा भोलेभाले ग्रामीणों को आए दिन परेशान करने के उद्देश्य से सूचना का अधिकार लगाने की धमकी दी जाती है। पूरा ग्राम इनकी कार्यप्रणाली से भयभीत है। ग्रामीणों ने कहा कि गोंगपा जिलाध्यक्ष द्वारा स्थानीय विधायक के खिलाफ भी झूठा मनगढ़ंत आरोप लगाकर शिकायत की जाती है। गोंगपा जिलाध्यक्ष होने के कारण भोले-भाले ग्रामीणों को बहला फुसलाकर अनशन, धरना की धमकी दी जाती है।


अन्य पोस्ट