मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

भाजपा लोकसभा प्रभारी लाम्बा हुए कार्यकर्ताओं से रूबरू, किया रिचार्ज
21-May-2023 2:49 PM
भाजपा लोकसभा प्रभारी लाम्बा हुए कार्यकर्ताओं से  रूबरू, किया रिचार्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

चिरमिरी, 21 मई। भारतीय जनता पार्टी के जोगेश लामा लोकसभा प्रभारी  जोगेश लाम्बा एमसीबी जिले के कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए। मुलाकात के दौरान महा सम्पर्क अभियान की रूपरेखा तैयार की गई। छत्तीसगढ़ सरकार की नीतियों को मंडल के समस्त कार्यकर्ताओं से घर घर जा कर सम्पर्क अभियान चालू करने का निर्देश दिया।

चिरमिरी में भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला कार्य समिति की बैठक चिरमिरी के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल बड़ा बाजार में आयोजित की गई, जिसमें लोक सभा प्रभारी जोगेश  ने कहा कि वर्तमान सरकार की नीतियों को उजागर करना और लम्बे समय से छत्तीसगढ़ की जनता को छलने का कार्य कर रही है ऐसी सरकार को अब सबक सिखाने का समय आ गया है।

 लोक सभा प्रभारी ने आगे कहा कि छतीसगढ़ की भूपेश सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार में से एक है। गोठानो के नाम पर छत्तीसगढ़ सरकार ने सिर्फ शासकीय पैसों का दुरूपयोग ही किया है। साथ ही साथ उन्होंने शराब घोटाले को लेकर कहा कि प्रदेश की सरकार ने हाथ में गंगा जल लेकर कहा था हमारी सरकार आएगी तो हम प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी करेंगे लेकिन सरकार ने प्रदेश की महिलाओं के साथ केवल विश्वास घात किया है। सरकार की जितनी भी नीतियां हैं सभी प्रदेश में विफल रही है । हमे इस आने वाले चुनाओ में इसी विफलताओं एवं केन्द्र की योजनाओं को आम जन तक पहुंचाना है। ताकि जनता के सामने इस सरकार की सच्चाई सामने आ सके ।

 जोगेश लाम्बा ने कहा कि हमें बूथ स्तर तक अपने सम्पर्क को पहुंचना है। साथ ही साथ जनसंपर्क के माध्यम से सोशल मीडिया और इलेक्ट्रोनिक मीडिया प्रिंट मीडिया को लेकर भी हमे अपनी गतिविधि बनाए रखनी है । आज सोशल मीडिया आम जन तक अपनी बात को पहुंचाने का एक प्रभावी माध्यम है। हमे जन सम्पर्क के माध्यम से हर एक मतदाता तक पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी को मजबूत बनाने का काम करना है। बैठक में जिला के संगठन प्रभारी  उधेश्वरी पैकरा, जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी, मुख्य अतिथि पूर्व महापौर जोगेश लाम्बा ,मनेन्द्रगढ़ के पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, पूर्व संसदीय सचिव श्रीमती चम्पा देबी पाबले, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंग, प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रदीप सलूजा,जिला महामंत्री द्बे राम लखन सिंग,वीरेंद्र राणा ,मुकेश जायसवाल  सहित एम सी बी जिला के जिला कार्यसमिति, पदाधिकारीगण, मोर्चा के अध्यक्ष, महामंत्री, प्रकोष्ठ के संयोजक, मंडल के मंडल अध्यक्ष,महामंत्री सहित शोशल मीडिया,आई टी सेल टीम , मीडिया के टीम  नगर निगम के प्रतिपक्ष नेता संतोष सिंग, नगर पालिक के नेता प्रतिपक्ष सरजू यादव,नगर पंचायत के अध्यक्ष   सरोज यादव, जनपद अध्यक्ष, सोनमती उरे सहित जिला पंचायत के सदस्य दीर्घपाल सिंग, रविशंकर सिंग  आदि कार्यकर्ता  उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट