मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के युवा मोर्चा ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
19-May-2023 8:51 PM
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के युवा मोर्चा ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

15 दिवस तक कार्रवाई नहीं होने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

चिरमिरी, 19 मई। सोमवार को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा के एमसीबी जिला इकाई ने चिरमिरी एसडीएम बी. एस. मरकाम को सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा और 15 दिनों के भीतर सभी मांगो पर कार्रवाई करने की मांग की है। 15 दिनों के भीतर कार्रवाई नही होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की मांगों में से प्रमुख ग्राम आमाडाँड़ में गैर आदिवासी व्यक्ति द्वारा ग्राम पंचायत की जमीन पर कब्जा कर बनाये गए मकान को तोडऩे, हल्दीबाड़ी एवं बड़ा बाजार में दो व्यक्तियों द्वारा किराए पर लिए दुकान को कब्जा करने वाले व्यक्तियों से दुकान खाली कराने एवं बकाया किराया की राशि दिलाने, बड़ा बाजार में यात्री प्रतीक्षालय पर कब्जा कर बनाये दुकान को खाली कराकर उसे तोड़वाने, साजा पहाड़ के नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने एवं बोरिग के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वालो पर कार्रवाई करने, एसईसीएल द्वारा सामाजिक दायित्व के तहत कुल आय की 2 फीसदी राशि चिकित्सा, पानी एवं स्कूल बस पर खर्च करने, नई खदानों को चलाने वाली निजी कंपनियों द्वारा नियुक्तियों में स्थानीय लोगो की भर्ती करने आदि है।

ज्ञापन सौंपने में प्रमुख रूप से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी युवा मोर्चा के एमसीबी जिला अध्यक्ष अहिबरन सिंह खुसरो, खडग़वां ब्लाक अध्यक्ष सुरेश सिंह आयाम, जिला संगठन मंत्री जय सिंह राघव, विजय गौड़, शेख इस्माईल, इरफान शेख, दीपक मरावी, अजय कमरो, गुरुज लाल नेटी, सुभाष श्रीवास्तव, राजेन्द्र सिंह एवं उत्तम सिंह मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट