मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

पटवारियों की बेमियादी हड़ताल से राजस्व संबंधी कामकाज प्रभावित
19-May-2023 7:48 PM
पटवारियों की बेमियादी हड़ताल से राजस्व संबंधी कामकाज प्रभावित

मनेन्द्रगढ़, 19 मई। 8 सूत्रीय मांगों को लेकर पटवारियों की हड़ताल शुक्रवार को 5वें दिन भी जारी रही। पटवारियों की हड़ताल से राजस्व विभाग के कामकाज पर असर पड़ा है।
उल्लेखनीय है कि 8 सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ के आह्वान पर पटवारियों के द्वारा 15 मई से प्रदेश स्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है। 

जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में तहसील कार्यालय के समीप शुक्रवार को प्रांतीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र पाल सिंह, जिलाध्यक्ष गिरजेश साहू, नागेंद्र नारायण सिंह, रमेश राम बाबू, नारायण सिंह, नलिन तिवारी, दीपेंद्र पाल सिंह, सुनैना सिंह, सरस्वती गुप्ता, रंजीता लकड़ा, छाया गुप्ता, मंजूलता, चंदा भगत, प्रेमारोस खाखा, पुत्तरा सिंह, वंदना तेंदुवा, अलमा बखला, मीनू कौरव, आशीष सिंह, आशीष मिंज सहित अन्य पटवारी चौथे दिन हड़ताल पर बैठे रहे। जिन मांगों को लेकर पटवारी बेमुद्दत हड़ताल पर हैं, उनमें वेतन विसंगति दूर करते हुए ग्रेड पे 28 सौ किए जाने, राजस्व निरीक्षक के कुल पदों का 50 प्रतिशत वरिष्ठता के आधार पर एवं 50 प्रतिशत विभागीय परीक्षा के आधार पर पदोन्नति किए जाने, संसाधन एवं नेट भत्ता दिए जाने, महंगाई के अनुरूप स्टेशनरी भत्ता, अतिरिक्त हल्के प्रभार के मानदेय में बढ़ोत्तरी, पटवारी भर्ती हेतु योग्यता स्नातक किए जाने, मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त करने तथा बिना विभागीय जांच के प्राथमिकी दर्ज नहीं किए जाने की मांग शामिल है। 

पटवारियों के हड़ताल पर चले जाने से नामांतरण, त्रुटि सुधार, रिकार्ड दुरूस्तीकरण, नक्शा बटांकन और फौती जैसे कामों पर किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पटवारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती उनकी हड़ताल जारी रहेगी।


अन्य पोस्ट