मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

अंधे मोड़ से होते थे हादसे, महापौर ने कराया सीधा
18-May-2023 2:52 PM
अंधे मोड़ से होते थे हादसे,  महापौर ने कराया सीधा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 18 मई।
नवीन जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के अंतर्गत आने वाले नगर पालिक निगम चिरमिरी के हृदय स्थली हल्दीबाड़ी के भारत गैस गोदाम ऑफिस के सामने मुख्य सडक़ पर अंधे मोड़ के कारण कई ऐसी दुर्घटनाएं होती रही है। जिसके कारण से आवागमन करने वाले लोगों को अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ता था जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन नगर पालिक निगम चिरमिरी ने इस अंधे मोड वाली सडक़ को सीधा करने का एक मुहिम उठाया हालांकि इस मुहिम में सीधी सडक़ बनाने के लिए ममता सिंह नाम की एक महिला ने आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि जिस जमीन को काटकर सीधा करने की बात कही जा रही है। उस जमीन पर हमारा 80 साल से कब्जा एवं उसकी मैं पट्टा धारक हूं। 

हालांकि अनेक वाद विवाद होने के बाद जनहित भावनाओं को ध्यान में रखते हुए जहां एक तरफ आपसी तालमेल में ममता सिंह ने जन भावनाओं की कद्र करते हुए कुछ भूमि को मुख्य मार्ग को सीधा करने के लिए प्रशासन का सहयोग किया वहीं दूसरी ओर नगर निगम प्रशासन ने भी उनकी भूमि पर रिटेनिंग वॉल निर्माण करने की बात कही और उनकी जमीन को सुरक्षित भूमि बनाने की बात भी कही इस पूरे सडक़ सीधी करण में चिरमिरी तहसीलदार शशि शेखर मिश्रा के साथ नगर निगम प्रशासन के मुख्य कार्यपालन अभियंता बीके सिंह की अहम भूमिका रही साथ ही चिरमिरी के इस मुख्य मार्ग को दुर्घटना मुक्त बनाने के लिए जहां महापौर कंचन जायसवाल ने अपनी तत्परता दिखाई वही उनके साथ नगर निगम प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन की भी अहम भूमिका रही। 

मौके पर उपस्थित तहसीलदार चिरमिरी शशि शेखर मिश्रा ने बताया कि शहर को दुर्घटना मुक्त बनाने में महापौर चिरमिरी एवं नगर पालिक निगम का यह कार्य काफी सराहनीय है ताकि राहगीरों को दुर्घटना से बचाया जा सके।


अन्य पोस्ट