मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
युवाओं को विभिन्न खेलों का मिलेगा नि:शुल्क प्रशिक्षण
15-May-2023 9:53 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर शुरू
मनेन्द्रगढ़, 15 मई। जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में जिलास्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर सीखबो-खेलबो-जीतबो के स्लोगन के साथ सभी विकासखंडों में 14 मई से 13 जून तक आयोजित किया जा रहा है। युवाओं के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने का यह अच्छा सुनहरा अवसर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खडग़ंवा विकासखंड में फुटबॉल और हैंडबॉल, भरतपुर विकासखंड में वॉलीबॉल और फुटबॉल, मनेंद्रगढ़ विकासखंड में वॉलीबॉल और कबड्डी खेल में प्रशिक्षित ट्रेनर्स के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बालक और बालिकायें जूनियर एवं सब जूनियर लेवल में प्रशिक्षण लेकर आगामी भविष्य की खेल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


