मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत पर कांग्रेसियों ने मनाया जश्न, विजय जुलूस निकाला
15-May-2023 4:09 PM
कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत पर कांग्रेसियों ने मनाया जश्न, विजय जुलूस निकाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 15 मई।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव वर्ष- 2023 के जीत का जश्न पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर एवं आतिशबाजी के साथ मनाया जा रहा है।  

इसी क्रम में शनिवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेस ने जीत का जश्न एक अनूठे तरीके से मनाया। कांग्रेसियों ने चिरमिरी के हल्दीबाड़ी ग्रामीण बैंक के पास स्थित आराध्य देव बजरंगबली जी की पूजा-अर्चना कर बजरंगबली के जयकारों के साथ भव्य विशाल जुलूस निकालते हुए बजरंगबली की छायाचित्र को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए जीत का जश्न मनाया। 

यह विशाल जुलूस शहर के हल्दीबाड़ी ग्रामीण बैंक से निकाला गया जो कि शहर का भ्रमण करते हुए यातायात चौक तक पहुंचा, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर एवं खुशियां बांटते हुए जीत का जश्न मनाया तो वहीं हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ कर जमकर खुशी मनाई।

कार्यक्रम में उपस्थित मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल ने कहा कि यह तो अभी सेमीफाइनल था कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीतकर भाजपा का सूपड़ा साफ कर दिया है, छत्तीसगढ़ में भी आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की दूर-दूर तक कोई भी जीत की गुंजाइश नहीं होगी। 

विधायक डॉ. विनय ने कहा कि कर्नाटक के मतदाताओं ने सही मत का इस्तेमाल किया है उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव के दौरान बजरंग दल पर प्रतिबंध की बात को भगवान बजरंगबली से जोड़ दिया और धर्म की राजनीति कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में की लेकिन जनता अब जागरूक हो चुकी है वह भाजपा के किसी भी बहकावे में ना आकर अपने सही मत का इस्तेमाल करते हुए कांग्रेस को प्रचंड मतों से जीत दर्ज कराई और केंद्र में बैठी हुई मोदी सरकार को सबक सिखाया विधायक डॉ. विनय ने आगे कहा कि जीत के दरवाजे कर्नाटक के चुनाव से खुल गए हैं इस रिजल्ट ने जनता के मन को मजबूत किया आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस की पूर्ण बहुमत से पुन: सरकार बनेगी।

इस दौरान नगर पालिक निगम चिरमिरी की सभापति गायत्री बिरहा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष कश्यप चिरमिरी नगर पालिक निगम सभी जनप्रतिनिधि एवं भारी संख्या में कांग्रेस के समस्त कार्यकर्ता गण की सहभागिता रही.।


अन्य पोस्ट