मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

महिलाओं को मतदान प्रक्रिया से जोडऩे नवविवाहित वधुओं का सम्मान
14-May-2023 8:59 PM
महिलाओं को मतदान प्रक्रिया से जोडऩे नवविवाहित वधुओं का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 14 मई। स्वीप कार्ययोजना के तहत मतदान प्रक्रिया से जोडऩे नवविवाहिताओं का सम्मान किया जा रहा है। इसके साथ ही मतदाता सूची में नाम जोडऩे की कार्रवाई भी की जा रही है। बीएलओ एवं उनकी टीम के द्वारा घर-घर दस्तक देकर लोगों को मतदान प्रक्रिया से जुडऩे के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार दुग्गा के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में महिला मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया के प्रति प्रेरित करने हेतु स्वीप कार्ययोजना के तहत बीएलओ द्वारा मतदान केन्द्रों में नवविवाहिता वधुओं को सम्मानित किया गया तथा मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई की गई। स्वीप कार्ययोजना के अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों पर नवविवाहिता वधू सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मतदान केंद्रों में विगत वर्षो में विवाहोपरांत आने वाली नवविवाहिता वधुओं का बूथ लेवल पर अधिकारियों के द्वारा श्रीफल, चंदन एवं रोली का टीका लगाकर सम्मान किया गया तथा उपस्थित नवविवाहिता वधुओं के समक्ष वोटर हेल्पलाईन एप के माध्यम से पंजीयन की प्रक्रिया को प्रदर्शित करते हुए उन्हें मतदाता जागरूकता हेतु शपथ भी दिलाई गई।


अन्य पोस्ट