मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

लोक अदालत में 324 मामलों का निपटारा
14-May-2023 4:49 PM
लोक अदालत में 324 मामलों का निपटारा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 14 मई। 
राजीनामा योग्य मामलों में पक्षकारों को त्वरित न्याय दिलवाने एवं सभी को राहत पहुंचाने के दृष्टिकोण से राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के आह्वान पर संपूर्ण देश सहित मनेंद्रगढ़ सिविल कोर्ट परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।

कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश मंसूर अहमद, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मानवेंद्र सिंह, सुनीता साहू, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एकता अग्रवाल एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जहांगीर तिगाला की उपस्थिति में आयोजित लोक अदालत का शुभारंभ ग्राम बहेराटोला निवासी पक्षकार भईयालाल के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। 

लोक  अदालत में निराकृत मामलों में कुुटुंब न्यायालय में 15, मानवेंद्र सिंह की अदालत में 2, सुनीता साहू 10, एकता अग्रवाल 201 एवं जहांगीर तिगाला की अदालत में कुल 96 प्रकरणों का निराकरण कर उन्हें समाप्त घोषित किया गया। इस दौरान न्यायाधीशों के अलावा अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी, अधिवक्तागण, काफी संख्या में न्यायालयीन स्टाफ, बैंकों के प्रतिनिधि एवं पक्षकार उपस्थित रहे। 
 


अन्य पोस्ट