मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

नए कलेक्टर ने किया कलेक्ट्रेट कार्यालय का निरीक्षण
12-May-2023 2:27 PM
नए कलेक्टर ने किया कलेक्ट्रेट कार्यालय का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 12 मई।
कलेक्टर नरेंद्र कुमार दुग्गा गुरुवार को कलेक्ट्रेट के विभिन्न कार्यालयों के औचक निरीक्षण पर निकले।

कलेक्टर सर्वप्रथम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष पहुंचे, जहां पर सभाकक्ष के नवीनीकरण का कार्य चल रहा है। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को सभाकक्ष के साथ अटैच लेट-बाथ बनाने के निर्देश दिए। प्रोजेक्टर के साथ सभाकक्ष के दोनों ओर एलईडी डिस्प्ले बोर्ड लगाने तथा सभी अधिकारियों के टेबल में डिजिटल माइक बोर्ड लगाने को कहा।

इसके पश्चात कलेक्टर कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित सभी कार्यालयों के निरीक्षण पर पहुंचे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, योजना सांख्यिकी विभाग, जनसंपर्क विभाग, खाद्य विभाग, नान, आदिवासी विकास विभाग, अधीक्षक शाखा, स्थापना शाखा, नाजिर शाखा, अपर कलेक्टर न्यायालय और स्टेनो कक्ष को देखा। उन्होंने निर्वाचन शाखा और रिकॉर्ड रूम के लिए अतिरिक्त कक्ष में रखे स्टोर के सामान को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। कार्यालय परिसर में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को व्यवस्थित रूप से बैठने के निर्देश दिए। 

उन्होंने एण्डेम और विद्युत विभाग के अधिकारियों को सभी कार्यालय में आवश्यकतानुसार स्विच बोर्ड और अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से विभाग में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। 
निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर प्रवीण भगत, प्रीतेश राजपूत और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट