मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

12वीं में 6वें स्थान पर रहीं प्रिया सीए बनना चाहती हैं
10-May-2023 8:20 PM
12वीं में 6वें स्थान पर रहीं प्रिया सीए बनना चाहती हैं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेंद्रगढ़, 10 मई।
आज छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए, जिसमें मनेंद्रगढ़ की विजय हायर सेंकेडरी स्कूल अंगे्रजी माध्यम की छात्रा प्रिया रोहरा ने 12वीं बोर्ड की प्रावीण्य सूची में 96.20 फीसदी अंक प्राप्त कर प्रदेश में 6वें स्थान पर रहीं। वह सफलता का श्रेय अपने मार्गदर्शक माता पिता एवं शिक्षकों को देती हैं। वह सीए बनना चाहती हैं। उनका कहना है कि यूट्यूब से बहुत सीखने को मिला।


अन्य पोस्ट