मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

सट्टा-पट्टी काटते 2 गिरफ्तार, कैश व मोबाइल जब्त
07-May-2023 5:48 PM
सट्टा-पट्टी काटते  2 गिरफ्तार, कैश व मोबाइल जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 7 मई।
स्थानीय पुलिस ने सट्टा पट्टी काटते 2 आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके पास से नगदी रकम और मोबाइल जब्त किया है।

नगर में चल रहे सट्टा के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने पुलिस द्वारा सटोरियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है, लेकिन प्रमुख खाईवाल अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। मनेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा कोर्ट के पीछे वार्ड क्र. 20 निवासी 36 वर्षीय आरोपी मुकेश उर्फ सोमू हंसिया नदी के पास स्थित हनुमान मंदिर के पास सट्टा पट्टी काट रहा था, जिसे हिरासत में लेकर उसके पास से 260 रूपए एवं मोबाइल जब्त किया गया है। इसी प्रकार वार्ड क्र. 19 एफसीआई गोदाम के पीछे रहने वाले 30 वर्षीय सुमित सिंह उर्फ विक्की  द्वारा सोनू-लक्की होटल के पास पट्टी काटकर सट्टा खिलाया जा रहा था। आरोपी को हिरासत में लेकर उसके पास से 410 रूपए एवं मोबाइल जब्त कर नवीन जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। 


अन्य पोस्ट