मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में सील की गई सोनोग्राफी पुन: आरंभ
03-May-2023 8:22 PM
मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में सील की गई सोनोग्राफी पुन: आरंभ

जनवरी में प्रशासन ने अवैध संचालन बताकर किया था सील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 3 मई। संचालक स्वास्थ्य सह राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी के निर्देश के परिपालन में मंगलवार को नगर में संचालित शमसाद परवेज मेमोरियल मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के पूर्व में सील किए गए सोनोग्राफी कक्ष की सील हटाकर कक्ष को खोल दिया गया। इससे स्थानीय जनता एवं आसपास क्षेत्र के मरीजों को सोनोग्राफी का लाभ मिलेगा।

ज्ञात हो कि 23 जनवरी 2023 को प्रशासकीय टीम ने स्थानीय खान नर्सिंग होम (एसपीएम हॉस्पिटल) के अल्ट्रा साउंड क्लीनिक को यह कहते हुए सील कर दिया था कि वैधता समाप्त हो जाने के बाद बगैर नवीनीकरण कराए अवैध तरीके से संचालन किया जा रहा था, जबकि संस्थान की डॉ. नसीम फातिमा परवेज का कहना था कि नवीनीकरण करने हेतु जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के समक्ष 24 दिसंबर 2019 को विधिवत दस्तावेज लगाकर आवेदन जमा कर पावती प्राप्त की गई है, जिसमें 90 दिवस तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है जिससे नियमानुसार प्रमाण पत्र स्वयमेव नवीनीकृत हो चुका है।

2 मई मंगलवार को एमसीबी जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश तिवारी द्वारा तहसीलदार की उपस्थिति में डॉ. मो. परवेज एवं डॉ. नसीम फातिमा द्वारा संचालित मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल के पूर्व में सील किए गए सोनोग्राफी कक्ष का निरीक्षण किया गया। उक्त कक्ष की सील यथावत पाई गई। किसी तरह की छेड़छाड़ सील के साथ नहीं की गई थी।

संचालक स्वास्थ्य सह राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी द्वारा भविष्य में एक्ट से संबंधित किसी भी प्रकार का उल्लंघन नहीं किए जाने एवं मशीन सील मुक्त की कार्रवाई किए जाने का आदेश पारित किए जाने पर सीएमएचओ डॉ. तिवारी द्वारा पीसीपीएनडीटी एक्ट के नियमों का पालन करते हुए सोनोग्राफी मशीन सीलमुक्त की कार्रवाई की गई।


अन्य पोस्ट