मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
समाज ने सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक कमरो को सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 2 मई। अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज मनेंद्रगढ़ ने शिरोमणी महाराणा प्रताप चौक में प्रतिमा, शेड स्थापना व सौंदर्यीकरण कराए जाने के संबंध में सविप्रा उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो को ज्ञापन सौंपा। विधायक कमरो ने क्षत्रिय समाज को शीघ्र इस दिशा में पहल करने भरोसा दिलाया।
संजय सिंह सेंगर, सत्येंद्र सिंह, अधिवक्ता आशीष सिंह, सूरजभान सिंह, अशोक सिंह, महेंद्र सिंह चंदेल, जितेंद्र प्रताप सिंह, संजीव सिंह, स्वयंप्रकाश सिंह, मनी प्रकाश सिंह, कमलेश सिंह, सचिन सिंह, अमरेंद्र सिंह राणा, मुकेश सिंह गहरवार, रविकांत सिंह, एसके सिंह सहित समाज के अन्य लोगों ने संयुक्त हस्ताक्षरित ज्ञापन में कहा कि क्षत्रिय (राजपूत) समाज पूर्व से पंजीकृत है, जो अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज का अंग है। क्षत्रिय समाज का सामाजिक दायरा संपूर्ण नवीन जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर है। नवीन जिले के संपूर्ण क्षेत्राधिकार के प्रत्येक निवासरत क्षत्रिय अपने समस्त प्रकार के सामाजिक, धार्मिक, परम्परावादी आदर्शों एवं अन्य समस्त प्रकार के सामाजिक गतिविधियां अपने स्तर पर आयोजित करते चले आ रहे हैं।
क्षत्रिय समाज के शिरोमणी महाराणा प्रताप हैं, जिनके नाम पर नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ के द्वारा वार्ड क्र. 4 स्थित गोपाल शीतगृह के सामने स्थान का नामकरण पूर्व में ही महाराणा प्रताप चौक चिन्हित कर दिया गया है। आगामी 22 मई को जिले भर के क्षत्रियों के द्वारा महाराणा प्रताप का जन्मोत्सव भव्य रूप से आयोजित होना है, लेकिन वर्तमान स्थिति तक महाराणा प्रताप चौक पर नवीन संरचनात्मक स्थापित पटल, प्रतिमा, फर्श, शेड आदि का काम नपा की उदासीनता के कारण नहीं हो पा रहा है जिससे क्षत्रिय समाज में असंतोष है। क्षत्रिय समाज ने शिरोमणी महाराणा प्रताप चौक में प्रतिमा स्थापना, फर्श एवं शेड आदि का विधिवत निर्माण कराए जाने की मांग की।


