मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 2 मई। अविभाजित कोरिया से अलग होकर मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला बनने के पश्चात एमसीबी जिले की पहली बैठक शासकीय कन्या उमा विद्यालय मनेंद्रगढ़ में छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के प्रांताध्यक्ष व कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रांतीय संयोजक अनिल शुक्ला के मुख्य आतिथ्य, सरगुजा संभागाध्यक्ष छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस देवेंद्र दुबे, केएस तिवारी प्राचार्य शासकीय उमावि डोमनहिल, आशीष नाग प्राचार्य बरदर के विशिष्ट आतिथ्य और अविभाजित कोरिया के छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व कर्मचारी अधिकारी महासंघ कोरिया के जिला संयोजक गजानन तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
अतिथियों व शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति में चुनाव संपन्न हुआ। जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्रा प्रधानपाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बंजारीडांड, कार्यकारी अध्यक्ष टी. विजय गोपाल राव व्याख्याता शासकीय कन्या उमावि मनेंद्रगढ़, जिला सचिव दिनेश राय प्रधान पाठक शासकीय पूर्व माशा लाई, जिला सचिव अनिल कुमार साहू व्याख्याता शासकीय कन्या उमावि मनेंद्रगढ़, जिला महामंत्री तिवारी माड़ीसरई, जिला महामंत्री के. प्रफुल्ल रेड्डी व्याख्याता शासकीय उमावि डोमनहिल का चयन किया गया।
सर्वसम्मति से चयनित जिला कार्यकारणी के सदस्यों का मुख्य अतिथि अनिल शुक्ला द्वारा तिलक लगाकर व मिष्ठान्न खिला कर स्वागत किया गया। उन्होंने नव नियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए संगठन की महत्ता व कोरोना के बाद प्रदेश स्तर पर कैसे हम आम शिक्षकों के हक के लिए लड़ रहे हैं, इस पर प्रकाश डाला।


