मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
मनेन्द्रगढ़, 29 अप्रैल। सरगुजा संभाग में खाटू श्याम बाबा का 5वां भव्य मंदिर मनेंद्रगढ़ शहर में श्याम भक्तों के अथक प्रयास व सहयोग से बनाया गया है जिसमें शनिवार को राजस्थान खाटू धाम से लाई गई श्याम बाबा की छवि की भव्य प्राण प्रतिष्ठा की गई।
इसके पूर्व 5 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ।
यात्रा में सुमधुर भजनों के बीच श्री राधा-कृष्ण की मनोहारी झांकी के साथ नाचते-गाते श्रद्धालुओं ने धार्मिक अनुष्ठान को यादगार बना दिया। शनिवार को भव्य कलश यात्रा के साथ 5 दिवसीय अनुष्ठान का शुभारंभ हुआ। सुबह 8 बजे श्रीराम मंदिर प्रांगण से भव्य कलश यात्रा प्रारंभ हुई जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए श्री श्याम मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई।

इस दौरान श्री श्याम मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना व श्री सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ। आयोजन के अगले दिन 30 अप्रैल एवं 1 मई 2023 को श्री श्याम ज्योति पाठ एवं मंगल पाठ का आयोजन श्याम मंदिर परिसर में होगा।
इसी कड़ी में 2 मई 2023 को पूजा-अर्चना के बाद अपरान्ह 3 बजे से राजस्थान भवन से निशान यात्रा प्रारंभ होगी जिसका समापन श्री श्याम मंदिर परिसर में होगा। आयोजन के अंतिम दिन प्रमुख कार्यक्रम 3 मई 2023 को दोपहर साढ़े 12 बजे से श्याम मंदिर परिसर में श्री खाटू श्याम बाबा, दादी राणी सती एवं सालासर बालाजी की प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न होगी उसके पश्चात दोपहर 2 बजे से भंडारे का आयोजन होगा तथा रात्रि 8 बजे से बाहर से आए कलाकारों द्वारा सुमधुर भजन संध्या का आयोजन होगा।


