मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि
28-Apr-2023 7:49 PM
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

चिरमिरी-कोरिया, 28 अप्रैल। एम सी बी जिले के चिरमिरी में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के द्वारा बस्तर में शहीद हुए जवानों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। दंतेवाड़ा के अरनपुर में नक्सलियों ने डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवानों पर घात लगाकर हमला किया। हमले में 11 जवान बलिदान हो गए हैं। इसके अलावा एक ड्राइवर की भी मौत हुई है।

इस घटना को लेकर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने इसे बहुत दुखद बताया छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष महेश प्रसाद ने छत्तीसगढ़ की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार ना जाने और कितने बलिदान कराएगी।

इस दुखद घड़ी में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष महेश प्रसाद, प्रदेश मुख्य महासचिव सत्येन्द्र सोनी कोरिया जिला अध्यक्ष सावन कुमार एम सी बी जिला अध्यक्ष आनन्द शर्मा, मुख्य महासचिव मुस्ताक कुरैशी,  मनीष सिंह, सुरेश कुमार, महेन्द्र शुक्ला, नोहर विश्वकर्मा, कृपा चार्य दुबे उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट