मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

अंगना म शिक्षा पढ़ाई तिहार मेला का आयोजन
27-Apr-2023 6:25 PM
 अंगना म शिक्षा पढ़ाई तिहार मेला का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 27 अप्रैल। कोरोना संक्रमण की आहट होते ही शिक्षा विभाग ने सभी बच्चों की शिक्षण गुणवत्ता में सुधार के लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया। जिले के प्रत्येक शाला में महिला शिक्षिका के नेतृत्व में ग्रामीण महिलाओं को शिक्षण की छोटी-छोटी गतिविधियों को सिखाया गया जिससे घर में भी वे आसानी से बच्चों को शिक्षा से जोड़ सकें।

योजना के सफलतम आयोजन के कारण शासन के निर्णय अनुसार शासकीय प्राथमिक शाला शंकरगढ़ में मेले का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण महिलाओं की उपस्थिति सराहनीय रही। रायपुर से आए समग्र शिक्षा के कार्यक्रम प्रभारी आशीष गौतम द्वारा निरीक्षण किया गया जिनके साथ मनेन्द्रगढ़ ब्लाक के बीईओ सुरेंद्र जायसवाल भी उपस्थित रहे।

आशीष गौतम के द्वारा ग्रामीण महिलाओं से अंगना म शिक्षा पढ़ाई तिहार के बारे में चर्चा की गई साथ ही उन्होंने महिलाओं को प्रेरित करते हुए विभिन्न गतिविधियों पर भी जानकारी दी।

प्राथमिक शाला शंकरगढ़ की प्रधानपाठिका मीना जायसवाल द्वारा 9 काउंटर बनाकर महिलाओं को विभिन्न गतिविधियों की जानकारी देते हुए जिसमें अंक पहचानना, संतुलन बना कर चलना, आकार -रंगों की पहचान, चित्रों पर बातचीत, वर्गीकरण करना, क्रम से जमाना, जोडऩा-घटाना आदि गतिविधियों पर चर्चा करते हुए उक्त गतिविधियां बच्चों से भी कराई गई।

इसी क्रम में सेल्फी विथ एसएमसी भी ली गई। उपस्थित समस्त ग्रामीण महिलाओं में एक स्मार्ट माता आरती का चयन किया गया जिन्हें गुलदस्ता भेंटकर तथा बैच लगाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्रामीण माताओं का शिक्षिका मीना जायसवाल द्वारा आभार प्रकट किया गया।


अन्य पोस्ट