मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

दो सप्ताह में 20 घरों के दरवाजे पार
25-Apr-2023 7:07 PM
दो सप्ताह में 20 घरों के दरवाजे पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 25 अप्रैल।
अब तक घरों में सोने-चांदी के जेवरात, कैश और अन्य कीमती सामान चोरी होने की घटनाएं सामने आती रही हैं, लेकिन नवीन जिला एमसीबी के नगर पंचायत खोंगापानी में चोर घरों से दरवाजा निकाल कर ले जा रहे हैं। पिछले 2 सप्ताह में 20 से ज्यादा घरों के एल्युमिनियम के मुख्य दरवाजे अज्ञात चोरों के द्वारा पार कर दिए गए हैं। दरवाजा चोर गिरोह से परेशान लोगों ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

खोंगापानी अंतर्गत बुद्धू सिंह दफाई एमसीबी कलेक्टर और एसपी बंगले के ठीक पीछे स्थित है, जहां बड़ी संख्या में कॉलरी के क्वार्टर्स में कॉलरी कर्मचारी परिवार सहित निवास करते हैं।

 बुद्धू सिंह दफाई में 21 अप्रैल की रात कॉलरीकर्मी अजय कुमार, राजकुमारी, विनोद, रवि, सुधीर शाही, प्यारे लाल साहू एवं आनंद शर्मा कुल 7 घरों के एल्युमिनियम के दरवाजे एक ही रात में अज्ञात चोरों के द्वारा पार कर दिए गए, वहीं बताया जाता है कि 4 घरों के दरवाजे खोलकर रख लिए गए थे, लेकिन घर वालों के जाग जाने की वजह से चोरों को मौके पर ही दरवाजों को छोडक़र वहां से भागना पड़ा। 

वहीं 10 दिनों पूर्व बुद्धू सिंह दफाई में ही 5 घरों के एल्युमिनियम के मुख्य दरवाजे चोरी चले जाने की जानकारी मिली है। इसके अलावा वार्ड क्र. 11 में 72 माइनस क्वार्टर में 22 अप्रैल की रात 3 घरों तथा खोंगापानी के वार्ड क्र. 15 बीसीम कॉलोनी में भी कॉलरी क्वार्टर में रहने वाले वार्ड पार्षद विजय सिंह के घर सहित अन्य 5 घरों से एल्युमिनियम के मुख्य दरवाजे चोरों के द्वारा पार कर दिए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग
नगर पंचायत खोंगापानी के वार्ड क्र. 7 की पार्षद सरोज वकील चौधरी सहित प्यारे लाल साहू, सुधीर शाही, आनंद कुमार शर्मा, सूरज सिंह, राम दास, तीरथ प्रसाद, अजय कुमार, प्रकाश चौधरी राजकुमारी, धर्मेंद्र कुमार, रोशन सहित 2 दर्जन वार्डवासियों ने संयुक्त हस्ताक्षरित शिकायत पत्र पुलिस अधीक्षक एमसीबी को सौंपकर खोंगापानी के वार्ड क्र. 7 बुद्धू सिंह दफाई में पिछले 2 सप्ताह में घरों से एल्युमिनियम के दरवाजे चोरी चले जाने की जानकारी देते हुए अविलंब कार्रवाई किए जाने की मांग की है। वार्डवासियों ने कहा कि चोरी की लगातार बढ़ती घटनाओं से क्षेत्र में भय का माहौल निर्मित है।

कबाड़ गिरोह का हाथ होने का अनुमान
कॉलरी क्वार्टर्स से लगातार हो रहे सिल्वर के दरवाजों की चोरी में कबाड़ गिरोह का हाथ होने का अनुमान लगाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि कबाड़ी कॉलरी के लौह उपकरणों की चोरी किया करते थे, लेकिन अब उनके हौसले इतने बुलंद हो चले हैं कि रात के अंधेरे में कॉलरी कर्मचारियों के घरों से दरवाजे तक निकाल कर ले जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि कल को कबाड़ी कर्मचारियों के घरों में बड़ी वारदात को भी अंजाम दे सकते हैं।


अन्य पोस्ट