मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 24 अप्रैल। भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो की कार्यशैली व भूपेश सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर सोनहत विकासखंड के ग्राम मझारटोला, रावतसरई, सिंहवाही, केशगवां, बेलार्ड, बसवाही, ठकुरहत्थी व पत्थरगवा से अन्य राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं सहित लगभग 150 ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया। कांग्रेस की सदस्यता लेने बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं और पुरूष बस में भरकर जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ पहुंचे हुए थे।
मनेंद्रगढ़ स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह में विधायक ने सभी को कांग्रेस प्रतीक गमछा व माला पहनाकर स्वागत कर ससम्मान कांग्रेस प्रवेश कराया। इस अवसर पर विधायक कमरो ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार आम जनता तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने निरंतर कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिकता के साथ चहुंमुखी विकास कार्य हो रहा है। विधायक कमरो ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा शासन में प्रदेश की पहली विधानसभा भरतपुर-सोनहत में विकास के केवल सपने दिखाए गए थे, लेकिन हमारी सरकार ने विकास के सपनों को साकार किया है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़, बिजली, पानी जैसी तमाम बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी लोगों को मिल रहा है। आज आलम यह है कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, जिसे लेकर वे जनता के बीच खड़े हो सकें।


