मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

पंचायत सिंघत में बैगा सेवा केंद्र शुरू
24-Apr-2023 7:41 PM
पंचायत सिंघत में बैगा सेवा केंद्र शुरू

ग्रामीणों में खुशी की लहर, पहली बार विशेष जातियों के संरक्षण के लिए अनोखी पहल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

चिरमिरीं, 24 अप्रैल। प्रोग्रेसिव युटिलाईजेशन ऑफ रिसर्च एंड ईकानामिक्स (प्योर) और डॉक्टर्स ऑन स्ट्रीट (दोस्त) संस्था के द्वारा नवीन एमसीबी जिले के जनपद पंचायत खडग़वां के ग्राम पंचायत बहालपुर में पंडो विशेष संरक्षित जनजाति के लिये सेवा केंद्र तो ग्राम पंचायत सिंघत में बैगा विशेष संरक्षित जनजाति के लिये विशेष सेवा केंद्र का शुभारंभ रायपुर के ख्याति प्राप्त विशेषज्ञ डॉ.सत्यजीत साहू, प्योर संस्था के आयोजक दिनेश यादव, दोस्त संस्था एमसीबी जिले के सयोजक शोएब अली, वरिष्ठ पार्षद बलदेव दास, वरिष्ठ नेता अशोक श्रीवास्तव, प्रदीप प्रधान, युवा नेता अनिल प्रसाद सहित स्थानीय ग्रामीणजनों की उपस्थिति ने ग्रामवासियों के समीप खोल कर उन्हें समर्पित किया।

इस शुभ आरंभ के अवसर पर (प्योर एवं दोस्त) के संरक्षक डॉ. सत्यजीत साहू ने उपस्थित ग्राम वासियों को अपना वक्तब्य देते हुए कहा कि यह सेवा केंद्र विशेष संरक्षित जनजाति के स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका, संस्कृति और मूलभूत अधिकार को बढ़ावा देने उन्हें हर संभव सहयोग करेगा। इसके लिये हम और राज्य की  सरकार एवं हमारा समाज दोनों का ही कार्य महत्वपूर्ण है। समाज की मुख्यधारा के लोगों का कर्तव्य है कि समाज के अंतिम व्यक्ति के लिये अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन बखूबी करे, और सरकार की सभी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहोचाने के लिए हम सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है।

प्योर संस्था एमसीबी जिले के प्रमुख दिनेश यादव कहा कि इस सेवा केंद्र में उन संरक्षित जनजाति के ही बीच से चुने हुये लोगों को ही सेवामितान बनाकर सेवा कार्य करने का कार्य दिया जाएगा, जो हम वंचित ग्रामीण तक इसका लाभ पंहुचा सके।

कार्यक्रम में उपस्थित दोस्त संस्था एमसीबी जिले के संयोजक शोएब अली को सेवामितानों के प्रशिक्षण और संपर्क की बड़ी जिम्मेदारी से नावजा गया। पंडों और बैगा दोनों सेवा केंद्र को सक्रिय सहयोग और कुशल नेतृत्व की एक बड़ी जिम्मेदारी के लिए ग्राम ठग्गाव के वरिष्ठ समाजसेवी प्रदीप प्रधान दी गई, जिन्होंने हर संभव अपनी जिम्मेदारी निभाने की बात कही है। कार्यक्रम को और भी वक्ताओं ने संंबोधित किया और सभी ने अपने अपने स्तर पर सेवा केंद्र की जानकारी ग्रामीणजनों को दी।

उल्लेखनीय है कि दोस्त और प्योर संस्था, प्रदेश के सातों विशेष संरक्षित जनजाति के विकास के लिये लिये सेवा केंद्र की स्थापना कर रही है। इस प्रकार का कार्य छत्तीसगढ़ के साथ देशभर के लिये एक माडल के रूप में सामने आयेगा। प्योर एवं दोस्त के प्रतिनिधिमंडल ने खडगंवा विकासखंड में कई समाजों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की। साहू समाज के वरिष्ठ समाजसेवी जनपद उपाध्यक्ष भुवनेश्वर साहू , आदिवासी समाज के सूर्यप्रकाश सिंह, पनिका समाज के प्रतिष्ठित समाज सेवी बलदेव दास और ग्रामीण अंचल के जनसहयोगी नेता अशोक श्रीवास्तव (सुन्नु)से समाज सेवा के विभिन्न प्रकल्पों के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। सेवा मितान के लिये पंडो समाज से नंदलाल और मंजू एवं बैगा समाज से शिवचंदर का मनोनयन कर उन्हें सम्मानित किया गया।


अन्य पोस्ट