मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 22 अप्रैल। वाहन चोरी के संगठित गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने चोरी की गाडिय़ों का फर्जी पेपर बनाकर सहयोग करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से कम्प्यूटर, प्रिंटर, फर्जी रजिस्ट्रेशन कार्ड व मोबाइल जब्त किए गए हैं।
पुलिस के अधिकारियों के निर्देश पर पोंड़ी थाना व नागपुर चौकी की पुलिस टीम आरोपियों की पतासाजी में लगी हुई थी।
पतासाजी के दौरान विशेष सूत्रों से पुलिस को जानकारी मिली कि अभय मिश्रा व आरजू खान निवासी सेमरा नागपुर के साथ मिलकर बाइक की चोरी करते हैं, जिन्हें पूर्व में पकड़ा जाकर चोरी के 4 बाइक बरामद किए गए थे। आरोपी व वाहन खरीददारों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
अभय मिश्रा व आरजू खान ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि सरफराज खान उर्फ सोनू निवासी छोटी बाजार चिरमिरी एवं स्नेहा फोटो स्टूडियो हल्दीबाड़ी के संचालक चंद्रप्रकाश से मिलकर वाहनों का फर्जी रजिस्ट्रेशन कार्ड बनवाकर बिक्री करते थे। सरफराज खान व चंद्रप्रकाश को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि वाहनों के रजिस्ट्रेशन कार्ड को कंप्यूटर से एडिट कर वाहन स्वामी, इंजिन, चेचिस नंबर तथा रजिस्ट्रेशन नंबर बदलकर फर्जी रजिस्ट्रेशन कार्ड तैयार कर वाहन चोरों को उपलब्ध कराते थे, जिसकी मदद से अभय मिश्रा आसानी से चोरी के वाहनों की बिक्री करते थे। पुलिस द्वारा आरोपी सरफराज खान उर्फ सोनू तथा चंद्रप्रकाश केंवट के कब्जे से कंप्यूटर, प्रिंटर एवं मोबाइल तथा फर्जी रजिस्ट्रेशन कार्ड आदि जब्त कर विभिन्न धाराओं तथा वाहन चोरी के प्रकरण में विभिन्न धाराओं के तहत उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया।


