मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

गौ हत्या रोकने निकाली रैली
20-Apr-2023 4:49 PM
गौ हत्या रोकने निकाली रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 20 अप्रैल।
जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के अंतर्गत आने वाले जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन से लेकर सैकड़ों की संख्या में भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गौ हत्या रोकने को लेकर जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के तत्वाधान में देश में हो रहे गौ हत्या को रोकने के लिए मनेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन से सैकड़ों की संख्या में पुरुष एवं महिलाओं ने पैदल रैली निकालते हुए मनेंद्रगढ़ कलेक्टर कार्यालय तक कड़ी धूप में पहुंचे जहां पर भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
 


अन्य पोस्ट