मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन जन संवाद कार्यक्रम आयोजित
19-Apr-2023 9:03 PM
स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन जन संवाद कार्यक्रम आयोजित

मनेन्द्रगढ़, 19 अप्रैल। ग्राम पंचायत डोमनापारा के इमलीगोलाई स्थित रानी दुर्गावती भवन परिसर में मंगलवार को ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति के तत्वावधान में स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो एवं विशिष्ट अतिथि कलेक्टर पीएस धु्रव रहे। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को पौधा देकर उनका स्वागत सम्मान किया गया। उन्होंने विधायक एवं कलेक्टर ने उपस्थित दीदियों से संवाद स्थापित कर ग्रामीण स्तर पर आमजनों तथा पंचायत प्रतिनधियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति उषा सिंह, जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू, डॉ. एसएस सिंह, जिला प्रशिक्षण अधिकारी राकेश सिंह, जिला कॉर्डिनेटर रेखा शिवहरे, सरपंच भवन सिंह सहित बड़ी संख्या में मितानिन बहनें, जनप्रतिनिधि व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट