मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 14 अप्रैल। नवीन जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र जनकपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने कायाकल्प योजना 2022-23 में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
इस उपलब्धि पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर को 15 लाख रूपए के चेक, प्रमाणपत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
संस्था प्रभारी डॉ. राजीव रमन खंड चिकित्सा अधिकारी ने इसका श्रेय भरतपुर सोनहत के विधायक गुलाब कमरो के प्रोत्साहन एवं सहयोग के साथ कलेक्टर पीएस धु्रव तथा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश तिवारी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गशर्शन को दिया है साथ ही डॉ. अभ्या गुप्ता, स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं उनकी टीम एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों की कड़ी मेहनत एवं परिश्रम का परिणाम बताया है।


