मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 13 अप्रैल। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के मार्गदर्शन में जिला शतरंज संघ दुर्ग द्वारा राज्य शतरंज चयन स्पर्धा अंडर-17 बालक एवं बालिका वर्ग का आयोजन 19 से 21 अप्रैल तक श्री जलाराम सांस्कृतिक भवन दुर्ग में किया गया है ।
मनेन्द्रगढ़ जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार जैन ने बताया कि स्पर्धा में 2 बालक एवं 2 बालिकाओं का चयन 33वेंनेशनल अंडर-17 ओपन एवं बालिका शतरंज चैंपियनशिप के लिए होगा। चयनित चारों खिलाड़ी 1 से 9 मई तक पंजाब के जालंधर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय चयन स्पर्धा में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। स्पर्धा में बालक एवं बालिका वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों को ट्राफी प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा अंडर-7, अंडर-9, अंडर-11, अंडर-13 व अंडर-15 बालक एवं बालिका वर्ग में प्रथम एवं द्वितीय स्थान आने वाले खिलाडिय़ों को भी ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। स्पर्धा अंतर्राष्ट्रीय नियमों के आधार पर स्वीस लीग पद्धति से खेली जाएगी। भाग लेने वाले खिलाडिय़ों का वर्ष 2023-24 का राज्य शतरंज से पंजीयन होना अनिवार्य है। बिना राज्य पंजीयन के खिलाड़ी स्पर्धा में भाग नहीं ले सकेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल निर्धारित है।


