मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

विधायक ने आत्मानंद स्कूल की छात्राओं को किया साइकिल वितरण
13-Apr-2023 5:04 PM
 विधायक ने आत्मानंद स्कूल की छात्राओं को किया साइकिल वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

चिरमिरी, 13 अप्रैल। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना सरस्वती साइकिल योजना के तहत मनेंद्रगढ़ विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नावापारा पोंड़ी की लगभग 20 छात्राओं को अपने करकमलों से साईकिल वितरण किया एवं अध्यनरत छात्र-छात्राओं ने प्रोजेक्ट के माध्यम से कई कला कृतियां बनाई और उसका प्रदर्शन किया, जिसको देख विधायक डॉक्टर विनय ने सभी छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया अब स्कूल आने-जाने में इन बालिकाओं को परेशानी नहीं होगी।

विधायक डॉक्टर विनय ने कहा कि हमारी कांग्रेस की सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बहुत काम कर रही है इसके साथ-साथ बच्चों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

विधायक डॉ. विनय के हाथों साईकिल पाकर सभी छात्राओं मे ख़ुशी की लहर दिखाई पड़ी। वहीं विधायक ने छात्राओं का शिक्षा के प्रति अग्रसर रहने व सदैव आगे बढऩे की प्रेरणा दी। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता राम अवतार अलगमकर, पार्षद  सन्नी चौहथा मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट