मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

विधायक-महापौर ने किया रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
09-Apr-2023 9:25 PM
विधायक-महापौर ने किया रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

चिरमिरी, 9 अप्रैल। खेल की प्रतिभाओं का बढ़ाने के उद्देश्य से नगर पालिक निगम चिरमिरी क्षेत्र के हल्दीबाड़ी हिरागिर मैदान शनिवार को विधायक, महापौर रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता वर्ष-2023 में  कोतमा विधानसभा क्षेत्र के  िवधायक सुनील सराफ, मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल, चिरमिरी नगर निगम की महापौर कंचन जायसवाल, एम.सी.बी.  जि़ले के कलेक्टर पी.एस. ध्रुव  चिरमिरी निगम आयुक्त विजेंद्र सिंह  एवं मंच पर विराजमान चिरमिरी मनेंद्रगढ़ के सम्मानित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में महात्मा गांधी के छात्राचित पर दीप प्रज्वलित व छत्तीसगढ़ का राजगीत अरपा पैरी के धार के साथ भव्य शुभारंभ किया गया!

पहला सद्भावना मैच विधायक इलेवन और कलेक्टर इलेवन के मध्य खेला गया।  कलेक्टर इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 82 रन बनाया और जीत के लिए विधायक इलेवन को 83 रनों का लक्ष्य दिया, विधायक इलेवन 6 ओवर में 33 रन ही बना सके इस प्रकार 46 रनों से कलेक्टर इलेवन ने जीते दर्ज की, वही कलेक्टर एमसीबी को मैन ऑफ द मैच दिया गया। इसी प्रकार दूसरा मैच वार्ड क्रमांक 31 एवं  वार्ड क्रमांक 26 के मध्य खेला गया जिसमे टॉस जीतकर वार्ड क्रमांक 26 ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, वही पहले  बल्लेबाजी करते हुए वार्ड क्रमांक 31 के खिलाड़ी ने 10 ओवर में 85 रन 8 विकेट के नुकसान पर बनाये तो वही वार्ड क्रमांक 26 ने 6 ओवर में 91 रन बनाकर 8 विकेट से जीते हासिल की, वही वार्ड क्रमांक 26 के खिलाड़ी बंटी दास को मेन ऑफ द मैच दिया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोतमा विधायक सुनील सराफ ने कहा कि आने वाला कल युवाओं का कल है उन्होंने क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल जी जमकर सराहना की, उन्होंने आगे कहा कि खेल से मानसिक बौद्धिक एवं शारिरिक विकास होता है । यहां प्रतिभावों की कमी नही है बस उसे निखारने की आवश्यकता है ।

मनेंद्रगढ़ विधायक डॉक्टर विनय ने कहा कि लंबे समय से मेरी सोच थी कि अपने विधानसभा क्षेत्र मे बेहतर खेल का आयोजन करा सकू जो आज पूरी हुई, उन्होंने आये सभी अतिथियों खेल प्रेमियों एवं आयोजक मंडल को बधाई शुभकामनाएं दी ।

प्रतियोगिता में कोरिया जिलाध्यक्ष नाजिर अजहर, मनेंद्रगढ़ नगरपालिका उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी, झगराखण्ड नगर पंचायत अध्यक्ष रजनीश पाण्डेय, निगम नगर निगम की सभापति गायत्री बिरहा, नगर पुलिस अधीक्षक पी.पी.सिंह ब्लाक अध्यक्ष सुभाष कश्यप, वरिष्ठ कांग्रेसी रामअवतार अलगमकर, बलदेव दास निगम आयुक्त बिजेंद्र सिंह, व चिरमिरी मनेंद्रगढ़ के समस्त नगर निगम के जनप्रतिनिधियों व कांग्रेसजनों की सहभागिता रही ।


अन्य पोस्ट