मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 8 मई। झगराखांड थानांतर्गत ग्राम पंचायत छिपछिपी में एक ही परिवार में हो रहे दो बाल विवाह को महिला बाल विकास, चाइल्ड लाइन व पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाईश देकर रूकवा दिया है।
ग्राम पंचायत छिपछिपी मूरतपारा निवासी युवती का विवाह 11 मई को ग्राम पंचायत खैरबना निवासी युवक से एवं युवती के छोटे भाई का विवाह 9 मई को खडग़वां ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवपुर के ग्राम सेंदा निवासी युवती से होना तय किया गया था।
सूचना पर बुधवार को 12 बजे महिला बाल विकास, चाइल्ड लाइन एवं झगराखांड पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और अभिभावकों को समझाईश दी। युवक-युवती की माँ ने बालिक होने पर विवाह करने का आश्वासन दिया। अंकसूची में अंकित जन्मतिथि 5 जून 2002 के अनुसार युवती की उम्र 5 जून 2020 को 18 वर्ष एवं जन्मतिथि जून 2003 के अनुसार युवक की उम्र जून 2014 में विवाह योग्य 21 वर्ष की होगी।
संयुक्त टीम में अफरोज कुरैशी प्रभारी परियोजना अधिकारी, देवेन्द्र कुमार देवांगन थाना प्रभारी झगराखांड, आशा देवी सुपरवाइजर, ताज मोहम्मद जिला बाल संरक्षण इकाई महिला बाल विकास बैकुण्ठपुर, संतोषी सिंह वालिंटियर, शंकर सिंह पीएलवी, देववती आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मूरतपारा, संतोषी सिंह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मोहारी पारा, सुनील कुशवाहा चाइल्ड लाइन मनेंद्रगढ़, आरक्षक मो. दानिश, मनोज परिहार, महिला आरक्षक सोनकुंवर एवं जमुना शामिल रहे।


