मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

अवैध अतिक्रमण हटाने एवं अव्यवस्थित पार्किंग दुरूस्त करने चेंबर ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
08-Apr-2023 9:50 PM
अवैध अतिक्रमण हटाने एवं अव्यवस्थित पार्किंग दुरूस्त करने चेंबर ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 8 मई। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मनेंद्रगढ़ शहर में अवैध अतिक्रमण हटाने एवं अव्यवस्थित पार्किंग दुरूस्त कराए जाने का निवेदन किया है।

चेंबर के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार अग्रवाल, प्रदेश मंत्री राकेश अग्रवाल एवं जिलाध्यक्ष पंकज जैन ने कहा कि कहा कि स्थानीय व्यापारियों द्वारा चेंबर को अवगत कराया गया है कि मनेंद्रगढ़ शहर के प्रमुख चौराहों एवं सडक़ों पर ठेलों, सब्जी दुकानों एवं स्थाई दुकानदारों ने अवैध अतिक्रमण कर लिया है साथ ही लोगों द्वारा किसी भी जगह पर अपने वाहन अव्यवस्थित रूप से खड़े कर दिए जाते हैं, जिसके कारण शहर में आवागमन की एक विकराल समस्या खड़ी हो गई है। शहर के हजारी होटल से लेकर राम मंदिर, जैन मंदिर, विवेकानंद चौक, फौव्वारा चौक एवं बैंक सभी जगह दुकानों के अतिक्रमण के साथ ही अव्यवस्थित पार्किंग ने शहर की आवागमन व्यवस्था को चरमरा दिया है। इसका फायदा उठाते हुए असामाजिक तत्वों द्वारा लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है जिसकी सबसे ज्यादा शिकार महिलाएं हो रही हैं। संबंधित विभाग एवं जनप्रतिनिधि मूक दर्शक बने हुए हैं। चेंबर पदाधिकारियों ने कहा कि वे किसी की नेतृत्व क्षमता पर सवाल नहीं उठा रहे हैं, लेकिन किसी प्रकार की अव्यवस्था पर कार्रवाई न करना स्थानीय व्यापारियों एवं नागरिकों के समझ से परे है।

व्यापारी एवं आम जनता अंदर से काफी आक्रोशित है यदि प्रशासन द्वारा इस दिशा में उचित कार्रवाई नहीं की जाती है तो स्थिति विस्फोटक हो सकती है। चेंबर ने एसडीएम से उक्त विषय को संज्ञान में लेते हुए संबंधित विभागों को उचित दिशा निर्देश जारी करने साथ ही सभी विभागों एवं छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ एक बैठक का आयोजन किए जाने का आग्रह किया है जिससे शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारा जा सके।


अन्य पोस्ट