मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

पैदल लंबी दूरी तय कर सामाजिक आर्थिक सर्वे कार्य का जायजा ले रहे कलेक्टर
07-Apr-2023 9:03 PM
पैदल लंबी दूरी तय कर सामाजिक आर्थिक सर्वे कार्य का जायजा ले रहे कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 7 अप्रैल। एमसीबी कलेक्टर पीएस धु्रव ने 2 किमी पैदल चलकर सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सर्वे से प्राप्त जानकारी के आधार पर ही आगे सरकार द्वारा जन सामान्य के बेहतरी के लिए नीतियां व कार्यक्रम बनाए जाएंगे।

मनेंद्रगढ़ ब्लाक अंतर्गत नारायणपुर ग्राम पंचायत के कोल्हापारा से 2 किमी दूर कलेक्टर ने कहीं बाइक तो कहीं पैदल नाला पारकर विभिन्न बस्तियों में घर-घर जाकर प्रगणक दल द्वारा किए जा रहे कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रगणक दलों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें लोगों से प्राप्त जानकारी को सही तरीके से संधारित करने समझाईश दी। साथ ही कार्य योजना बनाकर प्रतिदिन 30 परिवारों के सर्वेक्षण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने इस मौके पर ग्रामीणों से भी प्रगणक दलों को परिवार की स्थिति के बारे में सही जानकारी देने की अपील की। वहीं कलेक्टर ने कोड़ा उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण कर राशन कार्ड हितग्राही नवरतन सिंह से राशन उपलब्धता, मनरेगा एवं सामाजिक, आर्थिक सर्वेक्षण के संबंध में जानकारी ली। शासकीय उचित मूल्य देवादांड़ का निरीक्षण कर राशन लेने आए हितग्राहियों से सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023, बेरोजगारी भत्ता, गोधन योजना एवं मनरेगा के संबंध में उनसे विस्तारपूर्वक चर्चा की। उन्होंने मनरेगा काम और जदूरी भुगतान के संबंध में हितग्राहियों से बातचीत की। ग्रामीणों ने शासन द्वारा प्रदाय राशन, मनरेगा कार्य तथा हाट बाजार क्लीनिक योजना से मिल रहे लाभों पर प्रसन्नता व्यक्त की।


अन्य पोस्ट