मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
विधायक ने किया नवनिर्मित सीएचसी का लोकार्पण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता,
मनेन्द्रगढ़, 6 अप्रैल। स्वास्थ्य हर व्यक्ति का बुनियादी और मानवीय अधिकार है, इसकी बेहतरी के लिए प्रदेश की संवेदनशील भूपेश सरकार निरंतर प्रयासरत है। ग्रामीण क्षेत्र में सुसज्जित अस्पताल में मरीजों को स्थानीय स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी।
उक्त बातें हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर गुरूवार को केल्हारी में 2 करोड़ 40 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लोकार्पण के दौरान कही।
इस अवसर पर मनेंद्रगढ़ कलेक्टर पीएस धु्रव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश तिवारी, जनपद अध्यक्ष डॉ. विनय शंकर सिंह, उपाध्यक्ष राजेश साहू, जनपद सदस्य मकसूद आलम, जिला महामंत्री रामनरेश पटेल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे। विधायक कमरो ने विधिवत पूजा-अर्चना कर एवं फीता काटकर नवनिर्मित अस्पताल क्षेत्र की जनता को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि केल्हारी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लाभ बड़ी संख्या में मरीजों को मिलेगा। आने वाले समय में अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं में भी तेजी से वृद्धि होगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शुभारंभ अवसर पर विधायक एवं कलेक्टर ने चिकित्सक से अपना स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया।


