मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

विधायक ने जताया शोक
05-Apr-2023 8:55 PM
 विधायक ने जताया शोक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 5 अप्रैल। जनकपुर में दु:खद घटना युवक सुमित शर्मा के असामयिक निधन पर सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो ने गहरा शोक जताया है।

विधायक ने कहा कि यह घटना अत्यंत दु:खद है। उन्होंने शोक-संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए परिवार को संबल प्रदान करने की कामना की और कहा कि प्रदेश की संवेदनशील भूपेश सरकार अपराध और अराजकता को लेकर हमेशा से गंभीर और चिंतनशील रही है। विधायक ने कहा कि इस प्रकार की मार्मिक घटना पर सियासत नहीं होनी चाहिए।

अपराधी चाहे किसी भी दल या विशेष का हो कानून से बढक़र नहीं है। मामले में दोषी जनों पर जांच कर विधिसम्मत कार्रवाई जारी है।


अन्य पोस्ट