मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

स्नेहा ने बढ़ाया जिले का गौरव
04-Apr-2023 7:03 PM
स्नेहा ने बढ़ाया जिले का गौरव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 4 अप्रैल। पत्रकार अरूण श्रीवास्तव एवं शिक्षिका रिंकी श्रीवास्तव की पुत्री स्नेहा श्रीवास्तव ने सेंट पैट्रिक अकैडमी मनेंद्रगढ़ कक्षा 9वीं सीबीएसई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शैक्षणिक प्रवीणता पुरस्कार 2022-23 प्राप्त कर समूचे जिले को गौरवान्वित किया है। संस्था के प्राचार्य ब्रदर एंटोनी केजे ने मेधावी छात्रा को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

स्नेहा की इस उपलब्धि पर परिजनों सहित शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त है। सभी ने उसे अपनी शुभकामनाएं दी हैं। एक मुलाकात में छात्रा ने बताया कि उसे यह उपलब्धि माता-पिता के आशीर्वाद एवं गुरूजनों के निरंतर मार्गदर्शन से प्राप्त हुई है। उसने बताया कि वह रोजाना 6 से 8 घंटे पढ़ाई करती है। गणित उसका पसंदीदा विषय है और वह स्नातक की पढ़ाई करने के बाद प्रशासनिक सेवा के क्षेत्र में जाने की इच्छा रखती है। इसी को ध्येय बनाकर वह आगे की पढ़ाई जारी रखेगी।

स्नेहा ने बताया कि उसके इस लक्ष्य में माता-पिता का मार्गदर्शन तो मिल ही रहा है साथ ही साथ विद्यालय के शिक्षकों द्वारा भी उसे प्रेरित किया जाता है।


अन्य पोस्ट