मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

विधायक कमरो ने किया 3 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन
02-Apr-2023 7:13 PM
विधायक कमरो ने किया 3 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 2 अप्रैल।
विधायक गुलाब कमरो ने नगर पंचायत नई लेदरी में प्राथमिकता के आधार पर 3 करोड़ 1 लाख 34 हजार के  58 बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों का भूमि पूजन किया। विधायक ने कहा कि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।

विधायक ने जिन कार्यों का भूमिपूजन किया उनमें नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में सीसी रोड, आरसीसी नाली, रिटर्निंगवाल, मुक्तिधाम और स्कूल के समीप सांस्कृतिक शेड निर्माण, मिनी पार्क एवं स्ट्रीट लाईट के साथ स्व. बिसाहू दास महंत की प्रतिमा स्थापना आदि कार्य शामिल है। नगर पंचायत क्षेत्र में सडक़, स्ट्रीट लाइट और जरूरी स्थानों पर नाली आदि निर्माण कराए जाने की लंबे समय से मांग की जा रही थी। विधायक की पहल पर राज्य शासन की ओर से आवश्यक विकास कार्यों के लिए बड़ी राशि मंजूर की गई वहीं अब भूमि पूजन के बाद विकास कार्य मूर्त रूप लेंगे। भूमि पूजन के दौरान विधायक ने समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने को कहा। 

उन्होंने कहा कि जिन कार्यों के लिए शासन की ओर से राशि मंजूर की गई है वे सभी मूलभूत सुविधाओं के अंतर्गत आते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में संपूर्ण प्रदेश में समान रूप से विकास की गंगा बह रही है। भूमि पूजन के दौरान जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू, नेता प्रतिपक्ष संजीवन लाल, सुभाष यादव, रामसुमन मिश्रा, मकबूल अख्तर, शमीना खातून, सीएमओ अंजना वाईकिल्फ सहित जनप्रतिनिधि, पार्षद एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट