मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 24 फरवरी। शासकीय माँ महामाया महाविद्यालय खडग़वां में 16 फरवरी को वार्षिकोत्सव समारोह तथा वार्षिक पुरुसकार वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डॉ. विनय जायसवाल उपस्थिति रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत खडग़वां की अध्यक्ष सोनमती उर्रे ने किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत खडग़वां की सरपंच लक्ष्मी अगरिया, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष प्रदीप सिंह, विधायक प्रतिनिधि सरगुजा विवि अम्बिकापुर विजय शर्मा, मनोज साहू, मनोज शर्मा, ओंकारनाथ पाण्डेय, संदीप सोनवानी, सुखित अगरिया, जितेन्द्र गुप्ता, गुरुदेव पाण्डेय, संजय धनवार, संजय सिकदर उपस्थित थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि एवं समस्त अतिथि द्वारा माँ सरस्वती एवं जाँ महामाया के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए समस्त अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं बैच लगाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सोनी द्वारा स्वागत उद्बोधन एवं प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा शानदार रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम के समापन में विधायक ने महाविद्यालय में संचालित समस्त गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत किया एवं आने वाले शैक्षिणिक सत्र में विश्वविद्यालय में मेरिट में आने वाले अध्ययनरत विद्यार्थी को 51 हजारर प्रोत्साहन राशि प्रदान करने की घोषणा की।
विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने महाविद्यालय के विकास हेतु यथा संभव सहायता करने की भी घोषणा की।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार सोनी ने मुख्य अतिथि एवं समस्त विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में शत्रुधन सोनवानी ने अभार प्रकट किया।
रितेश कुमार गुप्ता द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया तथा कार्यक्रम को सफल रूप से आयोजित करने हेतु महाविद्यालय में कार्यरत समस्त स्टाफ ने अपना उत्कृष्ट योगदान प्रदान किया।


