मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता
06-Feb-2023 7:59 PM
जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता,

मनेन्द्रगढ़, 6 फरवरी। रामायण मंडली प्रोत्साहन योजना 2022-23 के अंतर्गत कलाकारों को यथोचित प्रोत्साहन, सम्मान व पुरस्कार दिए जाने हेतु सांस्कृतिक भवन मनेंद्रगढ़ में आयोजित जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो एवं विशिष्ट अतिथि कलेक्टर पीएस धु्रव के द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना कर किया गया।

खंड स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता से 3 विजयी प्रतिभागियों का चयन जिला स्तरीय रामायण मंडली प्रतियोगिता के लिए किया गया है। चयनित मंडली में श्री शारदा मानस मंडली जनकपुर (भरतपुर), तुलसी बाबा मानस परिवार बुंदेली (मनेंद्रगढ़) एवं शिव मानस मंडली उधनापुर (खडग़वां) शामिल हैं।

विधायक कमरो ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा ग्राम, खंड, जिला और राज्य स्तर पर मानस मंडली प्रतियोगिता का आयोजन कराकर भारतीय संस्कृति, परंपरा और जीवनशैली को जन-जन तक पहुंचाने का नेक काम किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट