मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

ऑल इंडिया लीनेस क्लब की अध्यक्ष बनीं प्रीति
03-Feb-2023 7:00 PM
ऑल इंडिया लीनेस क्लब की अध्यक्ष बनीं प्रीति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 3 फरवरी।
सर्वसम्मति से प्रीति जायसवाल को ऑल इंडिया लीनेस क्लब मनेन्द्रगढ़ का अध्यक्ष चुना गया है।

ऑल इंडिया लीनेस क्लब का शपथ ग्रहण समारोह हॉटल हसदेव इन में गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ। प्रोटोकॉल के तहत मुख्य अतिथि वॉइस डिस्टिक प्रेसिडेंट अनीता फरमानिया, एरिया ऑफिसर सबलीन बाबरा, विशिष्ट अतिथि नपाध्यक्ष प्रभा पटेल, इंद्रा सेंगर एवं डॉ. मंजूलिका करन रहीं।

सर्वसम्मति से प्रीति जायसवाल को अध्यक्ष, बबीता अग्रवाल को सचिव एवं प्रीति अग्रवाल को कोषाध्यक्ष चुना गया। अध्यक्ष प्रीति जायसवाल ने कहा कि हम सब साथ मिलकर सेवा एवं मैत्री के नए आयाम स्थापित करेंगे एवं जन-जन तक अपने सेवा कार्यों के माध्यम से पहुंचेंगे। कार्यक्रम का सफल संचालन रजनी अग्रवाल ने किया। 

कार्यक्रम में  वरिष्ठ सदस्य मीरा गुप्ता, हेमा गायकवाड, भारती चावड़ा, पम्मी अरोड़ा, अरुणा अग्रवाल, नीलम कालरा, सविता अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, शगुफ्ता बक्स, बेबी मखीजा, कमलेश अरोड़ा, प्रतिभा अग्रवाल, मधु जैन, श्वेता पोद्दार, मंजू गोयल, इंदु सैनी, माधुरी गायकवाड, दविंदर कौर, शोभना वर्मा एवं पूर्वी फरमानिया उपस्थित रहींं। 


अन्य पोस्ट