मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

विधायक कमरो ने किया मुरेरगढ़ क्रिकेट स्पर्धा का शुभारंभ
28-Dec-2022 7:57 PM
विधायक कमरो ने किया मुरेरगढ़ क्रिकेट स्पर्धा का शुभारंभ

'छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 28 दिसम्बर। खेल केवल मनोरंजन का साधन ही नहीं, बल्कि एक खिलाड़ी को जीवन में बेहतर इंसान बनने में मदद करती है।  खेल नेतृत्व और टीम के काम करने के गुणों को भी बढ़ाता है साथ ही शारीरिक और मानसिक विकास व चरित्र निर्माण में अहम भूमिका निभाता है।

उक्त बातें 12 दिनों तक चलने वाली फे्रण्ड्स क्लब द्वारा आयोजित अंतरराज्यीय मुरेरगढ़ क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सविप्रा उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त विधायक गुलाब कमरो ने कही।  प्रतियोगिता में 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं। कमेटी के सदस्यों ने प्रतियोगिता के शुभारंभ से पूर्व गाजे-बाजे के साथ रैली निकाली वहीं मुख्य अतिथि विधायक कमरो ने बल्ले से बॉल को करारा शॉट लगाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

उन्होंने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर उनकी हौसला आफजाई की और खेल भावना के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए कहा।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी प्रभात सिंह, भरतपुर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रविप्रताप सिंह, विधायक प्रतिनिधि अंकुर सिंह, अवधेश सिंह, छोटेलाल वर्मा, देवेंद्र पाण्डेय, उपेंद्र द्विवेदी, संजय पटेल डेनियल, खेलप्रेमी दर्शन, ग्रामीणजन एवं खंडस्तरीय अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में मैच का लुत्फ उठाने के लिए उपस्थित रहे। 


अन्य पोस्ट