मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

खेल से शारीरिक और मानसिक मजबूती मिलती है-जायसवाल
24-Dec-2022 6:42 PM
खेल से शारीरिक और मानसिक मजबूती मिलती है-जायसवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 चिरमिरी, 24 दिसंबर। खेल हमे जीवन में अनुशासन, एकता, संगठन,और सामूहिकता का पाठ पढ़ाते है। खेलों से न केवल हमारा शारीरिक विकास होता है बल्कि मानसिक मजबूती भी मिलती है। उक्त बातें मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने शासकीय लाहिड़ी स्नातकोत्तर  महाविद्यालय चिरमिरी के दो दिवसीय खेल महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहीं।

शासकीय लाहिड़ी स्नातकोत्तर  महाविद्यालय चिरमिरी में उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के वार्षिक कैलेंडर अनुसार दो दिवसीय खेल महोत्सव  21 - 22 दिसंबर तक आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि  मनेन्द्रगढ़ विधानसभा विधायक डॉ. विनय जायसवाल,अति विशिष्ट अतिथि नगर निगम चिरमिरी महापौर  कंचन जायसवाल रहीं ।

विशिष्ट अतिथि जनभागीदारी समिति में सांसद प्रतिनिधि राहुल भाई पटेल और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष चन्द्रभान बर्मन रहे। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राम किंकर पांडेय के मार्गदर्शन और क्रीड़ा प्रभारी डॉ. प्रदीप सिंह के नेतृत्व में बैडमिंटन, खो-खो, कबड्डी, क्रिकेट, बालीबाल, शतरंज, कैरम और एथलेटिक्स की विविध प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राम किंकर पांडेय ने खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय में अध्ययन के साथ - साथ खेल भी जरुरी हैं । उन्होनें सभी खिलाडियों को बधाई दी।  कार्यक्रम को सफल बनाने में सुभाष चंद्र चतुर्वेदी, डॉ. धनसाय देवांगन, जय सिंह सारस्वत, प्रेमा कुजूर के साथ डॉ. उमाशंकर मिश्रा, अंकिता जायसवाल, प्रियंबदा शुक्ला,मंजीत सिंह, फ्याजूल मुस्तफा, भागवत जांगड़े,रामनरायण पनिका,आयुषी राय, अनुराधा सहारिया, मोहनी राठौर मंजू राही, गिरीश दास, विजय सिंह बघेल विकास खटीक, विमलेश कुमार साहू, सूरज कुमार साव, सौमित्र साहू, रश्मिता खुटिया का योगदान रहा। खेल प्रभारी प्रदीप सिंह ने सभी खिलाडियों सहित सभी सहयोगियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया ।


अन्य पोस्ट