मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 10 दिसम्बर। बीती रात खेडिय़ा टॉकीज से अज्ञात चोरों ने 80 हजार रूपए पार कर दिए।। सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर पुलिस चोरी की गुत्थी को सुलझाने की कोशिश कर रही है।
शुक्रवार की दरम्यानी रात अज्ञात चोर टॉकीज में स्थित टिकट घर के ऊपर बने खिडक़ी के रास्ते कमरे में दाखिल हुए और ऑलमारी को खोलकर उसमें रखे 79 हजार रूपए पार कर दिए। इसके अलावा चोरों द्वारा उसी कमरे में रखी दूसरी आलमारी का लॉकर तोडक़र 600 रूपए भी चोरी कर लिए गए। चोरी गई 79 हजार की राशि टॉकीज में श्री राधेश्याम खेडिय़ा सेवा संस्थान बिजुरी के द्वारा रोजाना असहायों को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराने व लायंस क्लब द्वारा संचालित वृद्धाश्रम के लिए खर्च की जाने वाली राशि थी जो आलमारी में बेहद संभालकर रखी गई थी, लेकिन चोरों ने उसे भी नहीं बख्शा। यह तो गनीमत रही कि आलमारी के निचले हिस्से में निर्मित लॉकर जिसमें 2 लाख रूपए रखे हुए थे, उस लॉकर पर चोरों की नजर नहीं पड़ी और एक बड़ी राशि चोरी होने से बच गई।
टॉकीज के सामने स्थित पं. दीनदयाल चौक में लगे सीसीटीव्ही कैमरे में रात 12 बजकर 20 मिनट पर चोर खिडक़ी के रास्ते कमरे में दाखिल होता नजर आ रहा है। पुलिस द्वारा चोरी की गुत्थी को सुलझाने के लिए फुटेज की मदद ली जा रही है।